ट्रक से उतरकर पैदल ही बिहार की ओर रवाना हुए पूर्णियां जिले के सैकड़ों मजदूर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बाहर आने जाने वालों का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन में कामकाज ठप होने से मजदूरों का वापसी पैदल या किसी सवारी से जारी है।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर खाली ट्रक पर सवार सैकड़ोें मजदूर जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन के पास उतरे और पैदल ही बिहार की ओर चल दिए। सभी मजदूर बिहार के पूर्णिया जिले के निवासी हैं बताए जा रहे थे।
बातचीत में सभी ने बताया कि वे वाराणसी में निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के निर्माण काम में लगे हुए थे, लेकिन लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण सभी मजदूर उसी बिल्डिंग में जैसे-तैसे अपना गुजर-बसर कर रहे थे। लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट मिलने के बाद किसी तरह वहां से निकलकर हाइवे पर पहुंचे और बाहर खाली ट्रक पर सवार होकर चंदौली जिला मुख्यालय तक की यात्रा की।
ट्रक से उतरने के बाद मजदूर पैदल की बिहार की ओर रवाना हो गए। पूर्णिया निवासी जहूर ने बताया कि कैंसर अस्पताल में दो सौ से अधिक मजदूर काम कर रहे थे, जो किसी तरह अब अपने गांव-घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*