फांसी पर लटकती मिली मजदूर की लाश, बबुरी पुलिस ने शुरू की जांच
संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे मजदूर की मौत
कमरे में फाँसी के फंदे से झूलता मिला मजदूर
पोस्टमार्टम से सुलझेगी मौत की गुत्थी
चन्दौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव के पास स्थित एक पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री परिसर के अंदर आवास में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि उतरौत गांव के पास स्थित पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री में नशीर अली पुत्र अजमत अली निवासी माधोपुरमती थाना फतेहगंज बरेली नामक व्यक्ति काम करता था। जिसका शव शुक्रवार की शाम उसके कमरे में गमछे के सहारे पंखे से लटकता मिला। जब वह काफी देर तक काम पर नहीं गया तो उसके साथी उसे देखने कमरे में आए तो उसके लटकते शव को देख अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फैक्ट्री मैनेजर व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के पिता अजमत अली ने फोन पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा पुत्र नासीर फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करता था। टैंकर के वेल्डिंग करते समय करंट लगने से उसकी मौत हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*