आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का धरना दसवें दिन भी जारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में वेतन और पेंशन विसंगति को दूर करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का धरना मंगलवार को दसवें दिन भी जारी रहा। आज भी मंत्री के दौरे से बेखबर लेखपाल शासन-प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
लेखपाल एसीपी विसंगति, वेतन, पेंशन, प्रोन्नति, भत्ता, लेखपाल का पदनाम परिवर्तन, राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली में बदलाव, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन को 18 हजार रुपये अतिरिक्त भुगतान की मांग को लेकर लेखपाल धरनारत हैं।
आज एक बार फिर से लेखपालों ने कहा, मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। लेखपालों को विभागीय के साथ अन्य कार्यों का भी दायित्व सौंपा गया है। इसके चलते विभागीय काम लंबित हो रहे हैं। खराब प्रगति पर उच्चाधिकारियों की ओर से लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। फील्ड वर्क के लिए खुद के खर्च पर आवागमन करना पड़ता है। इसके बदले शासन-प्रशासन की ओर से कोई भत्ता नहीं दिया जाता है। इससे तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
आज धरना दे रहे लेखपालों में वीरेंद्र कुमार यादव, रामकेश यादव, सूर्यप्रकाश, संदीप मौर्या, बेचूलाल, वरूण कुमार, दिलीप कुमार गोंड व अन्य मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*