जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मृत कमांडो राकेश कुमार के परिवार के लिए मदद की मांग, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चंदौली जिले के दिवंगत हुए कमांडो स्व० राकेश कुमार की मौत के बाद जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह की मदद न करने पर सपा के नेताओं ने नाराजगी जतायी है......
 

मृत कमांडो राकेश कुमार के परिवार के लिए मदद की मांग

विधानसभा अध्यक्ष बबिता यादव के द्वारा सौंपा गया पत्रक

उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों चंदौली जिले के दिवंगत हुए कमांडो स्व० राकेश कुमार की मौत के बाद जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह की मदद न करने पर सपा के नेताओं ने नाराजगी जतायी है और दिवंगत परिवार की मदद करने की बात कही है। 

जिला प्रशासन व सरकार के द्वारा अनदेखी करने पर परिजनों की मांग को लिखित रूप से जिलाधिकारी चंदौली को जिला अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा गार्गी सिंह पटेल व समाजवादी महिलासभा की विधानसभा अध्यक्ष बबिता यादव के द्वारा पत्रक देकर अवगत कराया गया। 

Letter to dm chandauli
मृत कमांडो राकेश कुमार के परिवार के लिए मदद के लिए DM को ज्ञापन

इसके साथ ही चंदौली जिला प्रशासन जल्द से जल्द सभी माँगों को पूरा करने की अपील की गयी और कहा कि स्व. राकेश कुमार के परिवार को हर संभव मदद की जानी चाहिए। अगर प्रशासन ने कुछ नहीं किया तो उनका हक़ दिलाने के लिए लोकतांत्रिक तरीक़े से आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी ज़िला प्रशासन की होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*