सराहनीय पहल : बच्चे ने अपने गुल्लक के पैसे को पीएम केयर्स फण्ड में कर दिया दान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के एक बच्चे ने अपनी गुल्लक के पैसे प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान कर दिया और चाहता है कि हर कोई देश में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में यथासंभव मदद करे।
चंदौली जिले के दांडी गांव के कृष्ण आनंद तिवारी पुत्र श्री विनोद तिवारी की उम्र 11 वर्ष है। पर इसने वो जज्बा दिखाया है, जिसके लिए बड़े बड़े पूंजीपति व धन्नासेठ आगे नहीं आते हैं।
कृष्ण आनंद तिवारी ने क्षेत्राधिकारी सदर के कार्यालय में आया और सीओ सदर से मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद उसने बताया कि वह दांडी गांव से आया है। वह सीओ साहब से मिलकर अपने गुल्लक में जमा किए हुए पैसे मैं पीएम राहत फंड में जमा करना चाहता है।
इसके बाद यह सूचना क्षेत्राधिकारी सदर को दी गई। तो वह मौके पर आ गए और वहां कृष्ण आनंद तिवारी ने अपने गुल्लक का पैसा निकालकर 1135 रुपए सीओ सदर को दिया। जिसके उपरांत क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा 1135 रूपये को पीएम फंड में ऑनलाइन जमा कराया गया।
जिसने भी इस 11 साल की बच्चे के बारे में सुना हर कोई इसके जज्बे की तारीफ कर रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*