कई गांवों में सामुदायिक शौचालयों पर लटका है ताला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के कई गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। हालांकि इसका लाभ अभी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। निर्माण के बाद शौचालयों में ताला लटक रहा है। ऐसे में ग्रामीण खुले में शौच करने के लिए विवश हैं।
बताते चलें कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों में ताला बंद है। ऐसे में शौचालय शो-पीस बनकर रह गए हैं। दो साल पहले ओडीएफ घोषित जिले में स्वच्छता की मुहिम को परवान चढ़ाने के उद्देश्य से गांवों में सामुदायिक शौचालय बनवाए गए हैं। इनकी देखरेख और सफाई की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी जानी है लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में कई गांवों में सामुदायिक शौचालयों का ताला नहीं खुल सका है।
चार माह पहले ही क्षेत्र के नौबतपुर, बगही समेत कई गावों में शौचालय बने। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब खुले में शौच के लिए नहीं जाना होगा लेकिन निर्माण पूरा होने के बाद यहां भी ताला लटक गया।
इस सम्बन्ध में ग्रामोनो का कहना है कि शौचालय करीब चार माह से बंद पड़ा है। भला कौन चाहेगा, खुले में शौच जाना। अगर सामुदायिक शौचालय नियमित खुले तो लोग उसी में शौच के लिए जाएंगे, लेकिन जनता की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है। स्वच्छता के प्रचार-प्रसार पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन नतीजा सिफर है।
ग्रामोनो ने बंद पड़े शौचालय को खोलने की मांग की है।
इस संबंध में बीडीओ एमपी चौबे का कहना रहा कि जिन गांवो में निर्माण पूरा हो चुका है, वहां के नवनिर्वाचित प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों को सामुदायिक शौचालयों को खोलवाने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*