चंदौली में 11 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, सुलह समझौते से निपटेंगे मामले
चंदौली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 11 सितंबर दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं सहमति के आधार पर किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन विभांशु सुधीर ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगामी 11 सितंबर दिन शनिवार को सबेरे 11:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करेगा । इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना संबंधी वादों के अलावा बैंक रिकवरी एवं विद्युत बिल, राजस्व वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण संबंधी वाद-विवाद एवं अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं सहमति के आधार पर किया जाएगा।
इसके साथ-साथ यह भी बताया कि मोटर दुर्घटना संबंधी वादों के लिए प्री ट्रायल का आयोजन 7, 8 एवं 9 सितंबर को चंदौली ब्लाक परिसर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में 11 सितंबर को होने वाले इस राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं और अपने मामले को निस्तारित करा कर लाभान्वित हो सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*