प्राचीन काली मंदिर में हुआ मां काली का हरियाली श्रृंगार, दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतार
मुगलसराय के काली मंदिर में आयोजन
हरियाली श्रृंगार में जमकर उमड़ी भीड़
कलाकारों ने भजनों से मां के दरबार में लगायी हाजिरी
चंदौली जिले में स्थित प्राचीन काली मंदिर में सोमवार को मां काली का हरियाली श्रृंगार किया गया। इसके बाद मां की पूजा अर्चना के की गई । इस मौके पर दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी। वहीं, भंडारे के साथ देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने भजनों से मां के दरबार में हाजिरी लगाई।
आपको बता दें कि मुगलसराय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित प्राचीन काली मंदिर है। मंदिर में सोमवार की सुबह माता का विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद आचार्य विजय, अमित आदि ने माता की विधि विधान से पूजा कराई। हवन के बाद मां की भव्य आरती उतारी गई। इसके बाद भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
देर शाम देवी जागरण में संजय राही, हंसराज यादव, सुरेंद्र मिश्र,प्रियंका पांडेय, आलोक नादान, ज्योति जगमग, निशा मल्होत्रा आदि कलाकारों ने भजनों के भजनों पर आस्थावान झूमते रहे। सांसद डॉ. विनोद बिंद, नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर, विधायक रमेश जायसवाल, हरी प्रसाद गुप्ता, बिल्लू पाहवा, शिव कुमार, शुभम केसरी, छन्नू माली आदि मौजूद थे।
इसका संचालन भूप नारायण गुप्ता और अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने किया। आशुतोष जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*