जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा जमानिया मार्ग पर ट्रक ने मोपेड सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

जैसे ही उसकी गाड़ी कंदवा थाना क्षेत्र के धमिना गांव के समीप पहुंची कि तभी पीछे से तेजी से आ रहे ट्रक चालक ने उसकी मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
 

मंगल केसरी की ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत

गहमर कामाख्या धाम में दर्शन कर लौट रहे थे घर

शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के सैयदराजा जमानिया मार्ग पर धमिना गांव के समीप गुरुवार की सुबह गांव से दर्शन पूजन करके लौट रहे एक मोपेड सवार 26 वर्षीय मंगल केसरी की ट्रक की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन मौके से ट्रक चालक भाग निकला। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कंदवा थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी।

 बताया जा रहा है कि चंदौली नगर क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड संख्या आठ के रहने वाले 26 वर्षीय मंगल केसरी सुबह अपनी मौके पर सवार होकर गहमर कामाख्या धाम में दर्शन करने गया था और वहां से दर्शन पूजन कर लौट रहा था। जैसे ही उसकी गाड़ी कंदवा थाना क्षेत्र के धमिना गांव के समीप पहुंची कि तभी पीछे से तेजी से आ रहे ट्रक चालक ने उसकी मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

 घटना के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। लेकिन मौके से ट्रक चालक भाग निकला। मौके पर पहुंची कंदवा थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*