जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्रेक से लौटकर मनोज सिंह डब्लू ने शुरू किया डोर-टू-डोर जनसम्पर्क, देख लीजिए तस्वीरें

चंदौली जिले में बीती रात आगमन के बाद शनिवार की सुबह से ही सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने अपनी विधानसभा के इलाके में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया।
 

कई दिनों के बाद मनोज सिंह ने इस तरह शुरू किया अपना चुनाव प्रचार

देख लीजिए गांव की तस्वीरें.. 

चंदौली जिले में बीती रात आगमन के बाद शनिवार की सुबह से ही सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने अपनी विधानसभा के इलाके में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि वह एक बार फिर से एक छोटे से ब्रेक के बाद मिशन-2022 की सफलता में जुट गए है। इस दौरान वह कोविड-19 गाइडलाइन व पार्टी के दिशा-निर्देशों का खास ध्यान रखने की बात कह रहे हैं। 

देखा जा रहा है कि इलाके में बिना लाव-लश्कर के डोर-टू-डोर जनसम्पर्क सबेरे ही आरंभ किया। इस दौरान उन्होंने पगही व पूरा चेतादुबे में लोगों से मिलकर उन्हें मिशन के उद्देश्यों को पटल पर रखा और समाजवादी घोषणा पत्र को लोगों की बीच रखा। साथ ही गांव के लोगों को भरोसा दिया कि समाजवादी सरकार बनते ही समाज में सकारात्मक बदलाव दिखेगा। 

Manoj Singh W Door to Door Jansampark

मनोज सिंह लोगों को भरोसा देते हुए कह रहे हैं कि सपा ने समाज के निचले स्तर से लगायत सरकारी सेवा में जुटे कर्मचारियों के हितों को ख्याल रखा है और उसे जमीनी रूप देने की कार्ययोजना बना रखी है, ताकि सरकार बनते ही विभिन्न वर्गों को लाभान्वित व योजनाओं से आच्छादित किया जाय सके। बताया कि सरकार बनते ही गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिया जाएगा, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। यानी गरीब के घर के रौशनी का खर्च अब सरकार वहन करेगी। इसका बोझ गांव के गरीबों पर नहीं पड़ेगा। 
इसके साथ ही साथ किसानों को सिंचाई के मुफ्त पानी के साथ-साथ गांव की सड़कें सुदृढ़ होंगी, ताकि गांव की खलिहान व सिवान सीधे शहर की मंडियों से जुट जाय। वहीं ग्रामीणों-छात्रों को आवागमन को सहूलियत मिलेगी। पांच सालों तक सड़कों की क्या स्थिति थी यह किसी से छिपा नहीं है। 

इसके अतिरिक्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्ता में वापसी के साथ ही पुरानी पेंशन की बहाली की बात कही है। यह बड़ा वादा है जिससे सरकारी कर्मचारी व अफसरों का भविष्य सुरक्षित होगा। यह उनके सामाजिक सुरक्षा की गारंटी है, जिसे समाजवादी पार्टी ने ली है। आह्वान किया कि इन ऐतिहासिक व सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करें। संविधान को बचाने व अत्याचार व जुल्म के खात्मे के लिए आम आदमी को मुखर होने का वक्त आ गया है। 

Manoj Singh W Door to Door Jansampark

इस अवसर पर विधानसभा इकाई अध्यक्ष रामजनम यादव, अंजनी सिंह, पूर्व प्रधान रामाश्रय यादव, पूर्व प्रधान सुनील गुप्ता लल्ला, राष्ट्रीय सचिव छात्रसंघ संदीप गुप्ता, गुड्डू सिंह, अखिलेश सिंह, रमेश यादव बबलू, त्रिलोकी राम, सीताराम प्रजापति, नगीना यादव, रामजी सिंह, राजू सिंह, गणेश गुप्ता, रामदयाल राम, सत्यपाल यादव, सुबाष यादव आदि उपस्थित रहे। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*