जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाढ़ प्रभावित गांवो में पीड़ितों की सुध लेने पहुचे पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू

 

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में गंगा की बाढ़ से प्रभावित गांवों में जब सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सैयदराजा  मनोज सिंह डब्लू पहुंचे तो सायकिल से लोगो ने अपने महबूब नेता को देख अपना दर्द  छिपाते हुए प्रशंसा करना शुरू कर दिया।
  

बता दें की गंगा नदी मे जलस्तर लगातार बढ रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा कि गंगा अपने आगोश मे सबकुछ समाहित कर लेने को उतावली हो रही है । जिसके कारण गंगा के किनारे बसे लोग काफी शंसकित हो रहे है । उधर रौद्र रूप धारण किये हुये जल प्रवाह मे सबकुछ डूबोती हुई कई गांव खेत व घरो को अपने आगोस मे लेती हुयी लगातार आगे बढ रही है। वही लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि तटवर्ती गांव के किसानों में चिंता की लकीरें स्पस्ट दिखाई दे रही है । 

manoj singh
मौसम परिवर्तन व पहाड़ी इलाकों में बादल फटने से हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया है जिससे तटवर्ती इलाकों के लोगों में बैचैनी बढ़ने लगी हैं। पानी के बढ़ते जलस्तर से गंगा के तटवर्ती क्षेत्र दीया  पासहटा हिंगुटर बूढेपुर नरौली अमादपुर  सोंवली, सहित दर्जनों गांव बाढ़ ग्रस्त हैं जहां गंगा के बढ़ते जलस्तर से गंगा कटान के चलते  सैकड़ों एकड़ भूमि गंगा नदी में समाहित हो चुकी है।


इस वर्ष भी गंगा भयानक रूप धारण किये हुये कि गांवों मे व खेतो को अपने आगोश मे ले चुकी हैं । लोगों से अपील करते हुए पूर्व विधायक ने कहा बाढ़ प्रभावितों की हर सम्भव मदद करूँगा अपना फोन नम्बर भी लोगो को दिया कि जब भी किसी प्रकार की हमारी जरूरत पड़े निसंकोच मुझे याद करना ।


इस दौरान गुड्डू सिंह, सूर्यपाल सिंह, सुबाष यादव, चिंटू सिंह, सतपाल यादव, खुशहाल खा सहित अन्य लोग सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*