प्रधान व सेक्रटरी की मनमानी की सजा भुगत रहे मजदूर, ऐसा है मनरेगा का हाल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय के पीछे ग्राम सभा पुरवा तालुका चकिया में आए दिन नरेगा मजदूरों के द्वारा कराए गए कार्यों में प्रधान और गांव के सेक्रेटरी के द्वारा की जा रही मनमानी से मजदूरों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में नरेगा मजदूरों ने बताया कि इस लाक डाउन और तपती धूप में हम मजदूर खून पसीना एक करके काम करते और ग्राम प्रधान व ग्राम सेवक दोनों के बीच में आपसी संबंध ठीक न होने के कारण आए दिन उसका खामियाजा नरेगा मजदूरों को भुगतना पड़ता है, क्योंकि बिना किसी कारण के बीच में काम बंद करा दिया जाता है। उस दिन मजदूरों का जो भी कार्य किया गया होता है, उसमें उन लोगों की हाजिरी नहीं लगती है और ना ही उस दिन का उन लोगों को पेमेंट दिया जाता है, जिससे नरेगा के मजदूर आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
जब कोई मजदूर इसका कारण पूछता है तो ग्राम प्रधान और प्रधान सेवक उल्टी सीधी बातें बोलकर सबको घर भेज देते हैं। इस संबंध में सभी लोगों का जिलाधिकारी से निवेदन है कि ऐसे ग्राम प्रधानों पर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि मजदूरों को काम व मजदूरी मिलने में कोई परेशानी न हो।
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान पति विनोद कुमार से बात की गयी तो प्रधान पति ने बताया कि मजदूरों की संख्या अधिक होने के कारण काम बंद कराया गया है अगले दिन से काम कराया जायेगा। अब देखना है कि ग्राम प्रधान के द्वारा मजदूरों के आधे दिन की मजदूरी दी जाती है या नहीं यही चिंता मजदूरों में बनी हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*