झाड़फूंक के चक्कर में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे
सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तो गांव में मारपीट
दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले
2 महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तो गांव में मंगलवार को झाड़फूंक के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिली है। इसके बाद आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची चंदौली पुलिस की टीम ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल छितो गांव निवासी सतन व दशमी एक दूसरे के पट्टीदार है। दोनों के घर के पास कदम्ब का एक पेड़ है। उसके गिरे फल को फेंकने के चक्कर में दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसको लेकर दशमी के पुत्र अभिषेक व सतन के पुत्र राजबाबू के बीच तू- तू मैं मैं होने लगी। लड़कों के बीच हो रहे गाली गलौज में परिवार के बड़े बुजुर्ग भी कूद पड़े। फिर बच्चों में हो रहा गाली गलौज बड़ों के बीच लाठी-डंडे में तब्दील हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष से लाठी डंडे निकलने के बाद हुयी मारपीट में इसमें एक पक्ष दशमी के पुत्र अभिषेक (उम्र 19 वर्ष) व सुनीता (उम्र 26 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष से सतन (उम्र 55 वर्ष), राज बाबू (उम्र 18 वर्ष) बेचनी (उम्र 50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को उठाकर कोतवाली ले आई और सभी की हालत देखकर अस्पताल भेजकर उपचार करवाया।
घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कोतवाल राजीव कुमार में बताया कि पटीदार के दो पक्षों में झाड़फूंक के चक्कर में मारपीट हो गई। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*