जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मकान गिरने के बाद बेघर हो गए कई लोग, मांग रहे प्रशासन से मदद

 

चंदौली जनपद में कई दिनों से हुई तेज बारिश का आलम यह है कि इससे कई गरीबों  के आशियाने उजड़ गए हैं और कई लोगों के खाद्यान्न भी नष्ट हो चुके हैं। इससे पूरे परिवार पर संकट आ गया है। बताया जा रहा है कि जनपद में कई गांवों के कच्चे मकान जमींदोज भी हो रहे हैं।


बताते चलें कि बरहनी ब्लॉक के जमुड़ा गांव में बेमौसम हो रही बारिश के कारण बेचन राम का कच्चा मकान जमींदोज हो गया, जिससे परिवारीजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय इस बारिश से बचाव के लिए गांव के प्रभावित लोग पड़ोसियों के घर में लेकर शरण लिए हुए हैं। 

Many Houses Collapsed


सकलडीहा विकासखंड के कुचमन गांव में विनोद प्रजापति तथा निरंजन प्रजापति का भी कच्चा मकान जमीदोंज हो गया, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां रोजमर्रा वह गृहस्थी के सामान भी इस कच्चे मकान में दब गए हैं, जिसके कारण इस समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Many Houses Collapsed

प्रभावित लोगों ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह जीवन यापन किया जा रहा है, लेकिन प्रभावित लोग प्रशासन से मदद की आस किए हुए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*