जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रंग लायी अखिलेश की अपील, इस तरह लोगों ने जलायी मशाल, मांगा रोजगार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिले के युवा व बेरोजगार लोगों ने घरों की लाइट बंद कर दिया व मशाल जला कर सरकार से रोजगार की मांग की। बताते चलें कि सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपील पर जनपद के युवाओं द्वारा बेरोजगारों द्वारा रोजगार के
 
रंग लायी अखिलेश की अपील, इस तरह लोगों ने जलायी मशाल, मांगा रोजगार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिले के युवा व बेरोजगार लोगों ने घरों की लाइट बंद कर दिया व मशाल जला कर सरकार से रोजगार की मांग की।

बताते चलें कि सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपील पर जनपद के युवाओं द्वारा बेरोजगारों द्वारा रोजगार के लिए सरकार के विरोध में मशाल जलाकर रोजगार मांगने का काम किया गया, क्योंकि युवाओं का कहना है कि कोरोना की इस महामारी में पहले हम लोग बेरोजगार हो गए और जो युवा लोगों नौकरी के लिए तैयारियां की जा रही थी उससे केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उसके उम्मीद पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है।

बेरोजगारों का कहना है कि जो भर्ती होनी भी है तो उसमें सरकार द्वारा लेट लपेट किया जा रहा है। इसलिए मजबूरन हमें सपा के सुप्रीमो के साथ खड़ा होकर मशाल जलाकर अपने विरोध को प्रकट किया जा रहा है, ताकि सरकारों की नींद खुले व लोगों को रोजगार के अवसर मिलें।

जिला मुख्यालय के समीप बेरोजगारी से तंग युवाओं ने जमकर जताया विरोध को सपा सुप्रीमो माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा प्रदेश के युवा एवं बेरोजगार लोगों तथा उनके परिवार जनों से कि अपिल आज रात 9 बज के 9 मिनट पर बत्ती बुझा कर क्रांति की मशाल जलाएं ताकि सरकार को पता चल जाए कि उनके राज्य में कितने युवा और परिवार के लोग बेरोजगार हैं। और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के दिशा निर्देशों का भलि प्रकार से पालन कर समाजवादी पार्टी के आव्हान को सफल बनाने की कोशिश मे समाजवादी पार्टी के हर छोटे बड़े कार्यकर्त्ताओं के साथ हजारो लाखो लोगो ने दिप व फ्लैश लाईट जलाकर भाजपा शासन का बिरोध जताया व लोगो का कहना है कि बहुत हुई मन की बात अब करो काम की बात कभी तो सरकार हम बेरोजगारो की सुने व सपा नेता जितेन्द्र सिंह यादव जितू यादव का कहना है की उठो युवाओं ललकार दो ।
कहो सरकार सें रोजगार दो।


छात्र सभा के अध्यक्ष रह चुके अंकित यादव ने भी जमकर सरकार के नाकामियों पर निशाना साधते हुए बिरोध किया तथा नारे भी लगवाए।

युवजनसभा के महासचिव दिलीप पासवान के नेतृत्व मे कैंडल जलाकर मोबाइल फ्लैश जलाकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को नींद से जगाने का काम किया केंद्र सरकार ने जो वादा किया था युवाओं के साथ एक करोड़ सलाना रोजगार देने के लिए वह जुमला साबित हुआ यूपी सरकार भी युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ है हर विभाग को निजीकरण किया जा रहा है जिसके बिरोध मे आज 9:09 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाहन पर टॉर्च और दीपक जलाकर सोई हुई सरकार को जगाने का काम किया दिलीप कहते हैं कि मुठ्ठिया जब बन्ह जाती है नौजवानों की।


निंद उड़ जाती है जुल्मी हुक्मरानों की इस मौके पर भोला पासवान, विकास पासवान, पप्पू पासवान ,अभिषेक पासवान, अरमान खान ,लाला पासवान, रवि पासवान, शिवा पासवान व सुशील यादव , अशोक यादव व तमाम बेरोजगारी की मार खा रहे सैकड़ों युवाओं ने जमकर बिरोध प्रर्दशन किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*