जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मनाया गया गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन, गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में राष्ट्रीय गणित दिवस व  महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस  के सुअवसर पर कक्षा नौवीं से बारहवीं वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अंतर सदनीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
 

बैराठ के नवोदय विद्यालय में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

अंतर सदनीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवालिक सदन विजयी

अरावली व उदयगिरि सदन दूसरे स्थान पर

चंदौली जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में राष्ट्रीय गणित दिवस व  महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस  के सुअवसर पर कक्षा नौवीं से बारहवीं वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अंतर सदनीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्पित करके किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को विद्यालय स्तर पर होने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला तथा रामानुजन जैसी महान प्रतिभाओं के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। 

PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya x

सबसे पहले सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया गया। प्रतियोगिता में सभी सदनों से 4 - 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमे दो छात्र और छात्राएं सम्मिलित थीं तथा प्रतियोगिता पांच चरणों में संपन्न कराई गई। इसमें अंतिम चरण में बच्चों को खेल कूद के माध्यम से प्रतियोगिता कराई गई।

PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya x

 प्रतियोगिता के समापन पर सभी टीमों के अंकों की घोषणा की गई। शिवालिक सदन से आलोक कुमार, आदित्य सागर, अनुराधा और आस्था ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर के प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं अरावली व उदयगिरि सदनों ने बराबर अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया और नीलगिरी सदन तीसरे स्थान पर रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*