जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

19-22 अक्टूबर के बीच चंदौली के मौसम के बारे में ऐसी है भविष्यवाणी

 
जानिए इस सप्ताह बारिश को लेकर क्या है संभावना, क्या है किसानों के लिए सलाह

चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र से भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम के पूर्वानुमानों व आंकड़ो के अनुसार आगामी सप्ताह में 19 अक्टूबर-23 अक्टूबर के बीच मौसम में बदलाव के संकेत हैं।

कहा जा रहा है कि 19-22 अक्टूबर को चंदौली जनपद में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है तथा कई इलाकों में बादल भी रहने का अनुमान है।
 
कहा जा रहा है कि इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 30.0 से 32.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य और न्यूनतम तापमान 19.0 से 24.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य रहेगा। वहीं आर्द्रता 64% से 97 % के मध्य रहने की संभावना है।


जिले के डॉ. एसपी. सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र व कृष्ण मुरारी पाण्डेय विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि मौसम विज्ञान) का कहना है कि इस सप्ताह में सामान्य से तेज गति से ज्यादातर पूर्वी-पश्चिम दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है।


आगामी सप्ताह में हल्की से मध्यम वर्षा एवम तेज हवा का पूर्वानुमान देखते हुए किसान भाईयो को सलाह है कि रबी फसलों की बुवाई मौसम साफ होने तक रोक दें।
पूर्वानुमान के अनुसार आगामी सप्ताह में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। किसान भाई सब्जी वाली फसलों में जल निकासी का प्रबन्ध जरूर कर लें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*