चंदौली जिले में मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें दवा व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को अध्यक्ष के सामने रखा।
बताते चलें कि मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ पिंटू यादव ने लोगों की समस्याओं को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना और आ रही दवा व्यवसायियों के समक्ष कठिनाइयों को दूर करने के उपाय बताये । उन्होंने कहा कि अपने दुकान की दवा की क्रय-विक्रय दिल से करें किसी भी ग्राहक को असंतोष ना होना पड़े और बहुत सारी दवा संबंधित समस्याओं को समझा कर व्यापारियों को संतुष्ट किया गया। जिससे समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इस मौके पर उपाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष पांडेय, मेडिकल नंद प्यारे पांडेय, खान मेडिकल संदीप अंसारी, गोविंद जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। सभा का समापन महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*