जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रिय विचार धारा से प्रेरित सभी वर्ण के लोगो ने भरी चुनावी हुंकार

चंदौली नगर में राष्ट्रवादी विचार धारा के समर्थक प्रमुख युवाओं ने काली मंदिर पे उपस्थित होकर एक अहम बैठक की। बैठक के दौरान कुछ मुख्य बिन्दुओ पे चर्चा की गई ।
 
राष्ट्रवादी विचार धारा के समर्थकों की बैठक 

चंदौली नगर में राष्ट्रवादी विचार धारा के समर्थक प्रमुख युवाओं ने काली मंदिर पे उपस्थित होकर एक अहम बैठक की। बैठक के दौरान कुछ मुख्य बिन्दुओ पे चर्चा की गई । जिसमे जातिगत विचारधारा वाले लोगो की बातो को नजरंदाज करना,  अपने अपने क्षेत्र में वोट प्रतिशत को बढाने की कोशिश करना,  वोटर् लिस्ट के जरिए आस पास पड़ोस के सभी पार्टी समर्थित लोगो का नाम लिस्ट में पुष्टि करना,  राष्ट्र निर्माण में बढ़चढ़कर साथ देने वाली पार्टी को जीत दिलाने के लिए घर से लेकर बूथ केंद्र तक मतदाताओ का सहयोग देना, विकलांग व उम्रदराज लोगो के लिए बैलेट बॉक्स की जानकारी देना ऐसे अनेक विषयो पे चर्चा हुई ।

2 घंटे तक चले चर्चा के दौरान रजनीकांत तिवारी, धनजी गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, मनोज सिंह , बलिराम सिंह , बृजेश चतुर्वेदी ने संदेश दिया कि हम सभी-लोग भले कई जाती वर्ण से आते हो पर राष्ट्रवाद के मंच पे हमसभी एक ही जाती से है और वह जाती है हिन्दुस्तानी। मजबूत राष्ट्रनिर्माण के लिए राज्य में मजबूत पार्टी की भी जरूरत है इसलिए हम सभी लोगो को बढ़ चढ़कर वोटिंग करानी है। सभी मतदाताओं को जागरूक करते हुये उनके मत का सही प्रयोग कराना है।

 इस बैठक के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित लोगो में  मनोज सिंह, बलिराम सिंह,  जितेंद्र गुप्ता, पप्पू मिश्रा,  अनिल सोनकर, सत्येंद्र जी, धर्मेन्द्र राय,  रंजीत गुप्ता (गुड्डू ), नीक्कु जी (काका मो.)  राजा बाबू, सत्यप्रकाश सिंह, आरओ तिवारी,  दिनेश साह,  शुभम सिंह, विवेक सिंह,  अर्जुन प्रजापति, संजय विश्वकर्मा, शिवम गुप्ता के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*