कुक्कुट पालन कर कमाए लाखों रुपये : धर्मेंद्र सिंह
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रहे हैं ।लेकिन जागरूकता के अभाव में योजनाएं दम तोड़ रही है। विकास खंड सकलडीहा के सदलपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह कुक्कुट पालन के तहत प्रतिदिन हजारों रुपए कमाकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुका है।
शिक्षा ग्रहण कर तमाम युवा नौकरी और रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। लेकिन सरकार की डेयरी उद्योग ,कुकुट पालन, लघु उद्योग, स्टेशनरी उद्योग सहित तमाम ऐसी योजना चलाई जा रही है। जिसको प्राप्त कर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े रोजगार किया जा सकता है।
इसी के तहत सदलपुरा गांव निवासी प्रमोद शंकर सिंह ने 6 माह पूर्व कुक्कुट पालन के तहत 75 लाख का लोन लिया। जिस पर शासन द्वारा 10% सब्सिडी भी है।
लेकिन बीमारी के बाद उनका पुत्र धर्मेंद्र व्यवसाय संभाल कर लगभग 10,000 कुकुट पालन कर उससे प्रतिदिन लगभग 9000 अंडे पैदा कर रहा है। जिसमें लगभग एक दर्जन लोगों को काम भी धर्मेंद्र द्वारा दिया जा रहा है। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसी बहुत सी योजनाएं चल रही है। जिसका लाभ युवा लेकर रोजगार से जोड़ने का काम कर सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*