सरकार की उपलब्धि गिनाने आए मंत्री अफसरों पर हो गए नाराज, तब बोले चंदौली के जिलाधिकारी
चंदौली जिले में कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने में असफल साबित हो रहे हैं । इन अधिकारियों और कर्मचारियों को आला अफसर अफसर समीक्षा बैठकों के दौरान दिशा निर्देश देने के साथ-साथ डांट और फटकार भी लगाया करते हैं, लेकिन इन अधिकारियों के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है। तभी तो उत्तर प्रदेश सरकार की साढे 4 साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए चंदौली जनपद में आए प्रभारी मंत्री अधिकारियों पर नाराज हो गए और कहा कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रभारी व प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री काफी तल्ख रहे। वह अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होने की शिकायत पर सीएमओ को निशाने पर रखा। हिदायत दी दायित्वों का इमानदारी से निर्वहन करें। लापरवाह अफसरों पर सरकार की नजर है। ऐसे शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करें।
इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि तमाम बड़ी परियोजनाओं का काम प्रगति पर है। इसकी मानिटरिंग कर जल्द पूरा कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, लेकिन कुछ अधिकारी इसके प्रति गंभीर नहीं हैं उन्हें अपने काम में सुधार लाना चाहिए और कार्यशैली भी बदलनी चाहिए।
सरकार गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संचालित कर रही है। अधिक से अधिक जोड़ों की शादी कराकर लक्ष्य को पूरा किया जाए। हर घर को नल से जोड़ने के लिए पानी टंकी व पाइप लाइन बिछाने का काम निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लें। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों, मिनी सचिवालयों व आवास का निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली की निगरानी की जाए। इसमें गड़बड़ी करने वाले कोटेदार अथवा निरीक्षकों को चिह्नित करके कार्रवाई करें। मंत्री की शिकायत और नाराजगी दूर करने के लिए डीएम संजीव सिंह ने प्रभारी मंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने का भरोसा दिलाया। तब जाकर प्रभारी मंत्री शांत हुए।
इस दौरान बैठक में एसपी अमित कुमार, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीएफओ दिनेश सिंह, सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, सीवीओ डा. एसपी पांडेय मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*