चंदौली समाचार की पहल पर लापता सुनील पहुंचा घर,खुशी का माहौल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के ग्राम सभा चकिया जगदीशसराय चंदौली के रहने वाले सुनील कुमार प्रजापति 13 तारीख से रात 12:00 बजे को अपने घर से कहीं चले गए थे इनकी दिमागी हालत ठीक न होने के कारण दर-दर भटक रहे थे काफी खोजबीन के बाद आज सातवें दिन परिवार वालों ने उनको चंदौली समाचार के मदद से ढूंढ निकाला।
बताते चलेगी सुनील कुमार पुत्र स्व0 नंदलाल प्रजापति जो कि आज ग्रामसभा फिर से सिरसी बाडाड़ीह पोस्ट नियमताबाद पांडेपुर के पास कुछ ग्रामीणों ने चंदौली समाचार पर प्रकाशित खबर को देखा और ग्रामीणों ने परिवार वालों के नंबरों पर कॉल करके सुनील के वहां उपस्थित होने का पता बताया जिस कारण घर वालों ने वहां तत्काल पहुंचकर सुनील को अपने घर लेकर चले आए।
सुनील को काफी दिनों से खोजने के बाद आज घर वापसी पर परिवार वालों में काफी खुशी का माहौल है। परिजनों ने चंदौली समाचार को तहे दिल से शुक्रिया किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*