गुमशुदा सुनील की है तलास, ढूढने में करें मदद, फोन कर दे सूचना!
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के ग्राम पुरवा तालुके चकिया पोस्ट जगदीश सराय थाना चंदौली जिला चंदौली के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र स्व० नन्द लाल प्रजापति 13 नवंबर 2020 की रात्रि से घर से लापता है। जिसको 10 वर्षों से मिर्गी आ रही है और 3 वर्षों से मानसिक संतुलन ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।
बताते चले कि काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं नहीं पता चला तो चन्दौली कोतवाली में एफ आई आर दर्ज किया गया और फोटो के साथ थाने में दर्ज एफ आई आर सुनील कुमार की उम्र लगभग 28 वर्ष लंबाई 5 फुट 3 इंच रंग सांवला है और सुनील कुमार चरखाना सफेद शर्ट और उसके ऊपर नीले रंग का टी शर्ट और काला लोअर पहना हुआ है ।
अगर जिस किसी को सुनील कुमार दिखाई दे तो आप लोग इस नंबर पर संपर्क करें।
धनंजय कुमार प्रजापति
63 0 6830 582
87 56 29 77 88
या चंदोली कोतवाली की सीयूजी नंबर 9454 4631 83 पर संपर्क कर सकते हैं।
ताकि सुनील को अपने माता पिता से संपर्क हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*