चंदौली जिला मुख्यालय पर आज स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली के प्रांगण में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पोस्टरों से मिशन शक्ति के बारे में अपनी अपनी कृतियों को बनाया।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री अंजू कुमारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा 31 अगस्त से 31 जुलाई 2021तक मिशन शक्ति कार्यक्रम चलता रहेगा। साथ ही बताया कि आज नारियों को सामाजिक असमानताओं के कारण विभिन्न प्रकार के दंश को झेलने पड़ते हैं, परंतु सभी छात्राओं के यह जान लेना जरूरी है कि शासन के द्वारा संचालित समस्त प्रकार के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए अपने आप को सशक्त बनाने की आवश्यकता है।
आज महिलाएं विश्व स्तर पर ओलंपिक प्रतिभाग कर रही है एवं भारत का परचम पूरी दुनिया में लहरा रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुश्री रीता रानी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उर्मिला चौधरी, श्रीमती मोनी साहू, सलोनी, गुड़िया, प्रतिमा, वर्षा इत्यादि छात्राएं एवं अध्यापिका उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अंजू कुमारी ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*