जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति पर पोस्टर प्रतियोगिता

 

चंदौली जिला मुख्यालय पर आज स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली के प्रांगण में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पोस्टरों से मिशन शक्ति के बारे में अपनी अपनी कृतियों को बनाया।

mission shakti abhiyan

 इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री अंजू कुमारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा 31 अगस्त से 31 जुलाई 2021तक मिशन शक्ति कार्यक्रम चलता रहेगा। साथ ही बताया कि  आज नारियों को सामाजिक असमानताओं के कारण विभिन्न प्रकार के दंश को झेलने पड़ते हैं, परंतु सभी छात्राओं के यह जान लेना जरूरी है कि शासन के द्वारा संचालित समस्त प्रकार के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए अपने आप को सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

mission shakti abhiyan

 आज महिलाएं विश्व स्तर पर ओलंपिक प्रतिभाग कर रही है एवं भारत का परचम पूरी दुनिया में लहरा रही हैं।

mission shakti abhiyan

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुश्री रीता रानी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उर्मिला चौधरी, श्रीमती मोनी साहू, सलोनी, गुड़िया, प्रतिमा, वर्षा इत्यादि छात्राएं एवं अध्यापिका उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अंजू कुमारी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*