जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निर्भया - एक पहल जागरूकता कार्यक्रम और जरदोजी पर डाक टिकट का विमोचन

 

चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में मिशन शक्ति के अंतर्गत निर्भया एक पहल  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इसके साथ साथ महिलाओं से संबंधित समस्त विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। 

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम एवम् निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा महिला उद्यमिता हेल्पलाइन नंबर 180020126844 एवं वेबसाइट www.msmemissionshakti.in का भी शुभारंभ किया गया है। जिसका लाभ महिलाएं उठा सकती हैं।

Mission Shakti and Postal Stamp Inauguration

 कार्यक्रम के दौरान में जिलाधिकारी महोदय द्वारा डाक विभाग द्वारा जनपद के ODOP उत्पाद जरी जरदोजी पर विशिष्ट कवर एवं डाक टिकट का विमोचन किया गया, ताकि जिले के उत्पाद को रिकग्नाइज किया जा सके। 

कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्र, डाक विभाग के अधिकारी बलवीर सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक एवम यूपीको के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*