जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें तस्वीरें..मिशन शक्ति फेज-3 में कर रही है ये खास काम, जागरूकता के लिए दे रही जानकारी

 

चन्दौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज-3 के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद में लगातार महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

mission shakti phase 3

 उसी क्रम में अब से महिला बीट अधिकारी/एंटी रोमियो टीम द्वारा पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल /कालेजों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों आदि जगह जाकर महिलाओं/छात्राओं को स्वावलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा व सुरक्षा संबंधी कई जानकारियां दी जा रही हैं।

इसके साथ साथ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा) आदि सेवाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि जरूरते के समय इसका उपयोग किया जा सके।

mission shakti phase 3

 महिला सशक्तिकरण, महिला अपराधों एवं उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही सहायता/सुरक्षा हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जान

कारी दी जा रही तथा एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के दौरान अराजकतत्वों/शोहदों एवं बेवजह घूम रहे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

सबको बताया जा रहा है कि पहली बार पकड़े जाने पर ऐसे लोगों से शपथ पत्र भरवाया जा रहा कि भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृत्ति नहीं होती। चन्दौली पुलिस द्वारा मिशनशक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति कराने हेतु निरन्तर जागरूकता सहित विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*