जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुशील सिंह ने पूरा किया एक साल पहले किया गया वायदा, बन गया मंडपम

 विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार के साथ-साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता काफी सक्रिय है। समस्याओं को दूर करने से उनको काफी सुकून मिलता है।
 

बगही गांव में स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर विधायक निधि से कराया काम

बारात मंडपम के साथ-साथ रिटर्निंग वॉल भी

वह प्रत्येक वर्ग और समाज के लिए ऐसा कार्य करना चाहते हैं विधायक

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बगही गांव में स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर विधायक निधि से बने बारात मंडपम के साथ-साथ रिटर्निंग वॉल का उद्घाटन किया।

 आपको बता दें कि पिछले साल विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुशील सिंह ने ग्रामीणों से अपनी निधि से बारात मंडपम बनवाने का वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से पैसे दिए थे। शनिवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी।

MLA sushil Singh

 विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार के साथ-साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता काफी सक्रिय है। समस्याओं को दूर करने से उनको काफी सुकून मिलता है। विकास कार्यों को पूरा करवा कर देश और प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान देना ही सबका उद्देश्य है। पिछले साल उन्होंने विश्वकर्मा पूजा के समय अपना वादा किया था और इस वायदे को पूरा करने के लिए यह पहल की गई है।

MLA sushil Singh

 इस कार्य का उद्घाटन करके आज अच्छा लगता है और वह प्रत्येक वर्ग और समाज के लिए ऐसा कार्य करना चाहते हैं। इस मौके पर बरहनी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, मुसाफिर विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, मनोज कुमार मिश्रा, संतोष मौर्य, बेचन इत्यादि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

MLA sushil Singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*