किसानों की शिकायत पर MLA सुशील सिंह ने सुन्ड़ेहरा माइनर की कराई सफाई
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के निर्देशानुसार किसानों की समस्या को ध्यान में रखकर आज सैयदराजा से सुन्ड़ेहरा नहर माइनर को साफ कराने का काम किया गया ।
बताते चलें कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से सुन्ड़ेहरा गांव के किसानों द्वारा पानी की समस्या को लेकर शिकायत की गई थी । जिस पर सैयदराजा विधायक ने अपने प्रतिनिधि की निगरानी में सुन्ड़ेहरा माइनर की सफाई करवाया । जिससे अब किसानों को धान की रोपाई के लिए पानी की समस्या के किल्लत को नहीं झेलना पड़ेगा ।
आप को बता दें कि सैयदराजा विधायक के प्रतिनिधि शेरू सिंह ने मौके पर खड़े होकर माइनर की सफाई कराने का दायित्व निभाने का कार्य किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*