जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

MLA सुशील सिंह ने सर्वेश मौर्या के किडनी प्लांटेशन के लिए अपने निधि से की मदद

 


चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के प्रहलादपुर डबरिया ग्राम निवासी  पूर्व बूथ अध्यक्ष अविनाश मौर्य के पुत्र सर्वेश मौर्या के किडनी प्लांटेशन के लिए सैयदराजा विधायक द्वारा अपने निधि से ₹80000 देकर मदद की गई ।


बताते चलें कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के प्रहलादपुर डबरिया ग्राम निवासी सपा के पूर्व बूथ अध्यक्ष अविनाश मौर्य के पुत्र की किडनी खराब होने के कारण उनका इलाज सुचारु रुप से नहीं चल पा रहा था  । जिसके लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा सर्वेश मौर्य की 1 साल की दवाई के खर्च के लिए अपने विधायक निधि से ₹80000 देकर उनका मदद की गई । जिस पर उनके परिवार के लोगों को विधायक के इस कार्य के लिए  आभार जताया  ।

MLA Sushil Singh helped


बताया जा रहे हैं कि इस संबंध में सैयदराजा विधायक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर सर्वेश कुमार मौर्य पुत्र छविनाथ मौर्य के रोगों के इलाज के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर को ₹80000 भेजा गया ।  जिससे इस व्यक्ति का इलाज सुचारू रूप से कराया जा सके ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*