सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को किया सम्मानित
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के मां मीनाक्षी इंटर कॉलेज बीरासराय में ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य किया।
ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
विधायक सुशील सिंह रहे उपस्थित
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के मां मीनाक्षी इंटर कॉलेज बीरासराय में ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य किया।
बताते चलें कि मां मीनाक्षी इंटर कॉलेज में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह तथा ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह भी उपस्थित रहे।
इस दौरान ताइक्वांडो के खिलाड़ियों द्वारा सबसे पहले तो अपने कर्तव्य को दिखाते हुए सभी का दिल जीत लिया गया। वहीं मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि यह जो खेल है, इसे खेल की भावना से खेलना चाहिए ना कि द्वेष की भावना से। क्योंकि खेल हमेशा लोगों को उन्नत की ओर ले जाने का कार्य करता है।
इस दौरान आयोजक के साथ-साथ खेल प्रेमियों को भी इसमें अपना योगदान बढ़चढ़ कर देना चाहिए। इसी दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का भी कार्य किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*