सैयदराजा में बंद नहीं होगा विधायक सुशील सिंह का कार्यालय, चलता रहेगा जनता दर्शन
सुशील सिंह के कार्यालय को लेकर इस समय क्षेत्र में चर्चाएं बहुत तेज से चल रही है।
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के कार्यालय को लेकर इस समय क्षेत्र में चर्चाएं बहुत तेज से चल रही है जो कि कुछ लोगों द्वारा इस कार्यालय को बंद करने की अफवाह भी उड़ाई जा रही हैं।
बताते चलें कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा सैयदराजा सरकारी अस्पताल के सामने सैयदराजा विधानसभा का सैयदराजा के क्षेत्र के लोगों के लिए कार्यालय बनाया गया है जो कि कार्यालय के बंद करने की अफवाह लोगों द्वारा फैलाई जा रही है की सैयदराजा स्थित कार्यालय को विधायक के द्वारा बंद कर दिया गया है।
जबकि इस मामले में लोगों से पता चला है कि मकान मालिक द्वारा कार्यालय को बंद कराने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन जब इस संबंध में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि कार्यालय को बंद नहीं किया गया है क्योंकि मकान मालिक के भाइयों में विवाद होने के कारण 2 दिन के लिए कार्यालय पर कार्य नहीं किया जाएगा ,उसके बाद कार्यालय का संचालन विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए पहले जैसे चलता रहेगा । क्योंकि इस कार्यालय को रमेश शर्मा द्वारा दिया गया है।
उन्होंने कार्यालय खाली करने के लिए कोई भी बातें मुझसे नहीं कही है इसलिए कार्यालय बंद करने की कोई प्रश्न ही नहीं उठता और रही बात कार्यालय के बैनर व पोस्टर हटाने की तो इस संबंध में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही भी की जा रही है । वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यालय जनता के लिए खोला गया है और जनता के लिए ऐसे ही चलता रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*