जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गिनाए ढेर सारे काम, गिनते रहिए आप लोग

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने  के लिए एक कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने मोदी सरकार योगी सरकार के सहयोग से 9 साल में जो विकास कार्य हुई है उसके गुणगान गाने का काम किया।
 

मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल के नाम पर प्रेस कांफ्रेंस

गिना दिए पूरे जिले के काम

जानिए किन-किन कार्यों को भाजपा विधायक मान रहे पार्टी की उपलब्धि

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल के तहत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विधायक द्वारा जिले में कुल 51 कार्यों की सूची को बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कि सरकार व केंद्र सरकार के सहयोग से इन कार्यों को मूर्त रूप देकर विकास कार्य किया गया है। जो कि मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां हैं ।

बता दे कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने  के लिए एक कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने मोदी सरकार योगी सरकार के सहयोग से 9 साल में जो विकास कार्य हुई है उसके गुणगान गाने का काम किया। जिसमें सबसे पहले उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज व सड़क निर्माण के बारे में बताते हुए कहा कि चंदौली जिला मुख्यालय बिछिया में रेलवे अंडरपास तथा मुख्यालय पर ही सकलडीहा मार्ग को जोड़ने वाला ओवरब्रिज का निर्माण, तीसरे कार्य की सूची में उन्होंने कल्याणपुर ग्राम सभा के पास फुट ओवर ब्रिज ,सैयदराजा बाजार में रेलवे ओवर ब्रिज, सैयदराजा जमानिया मार्ग पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज, मटकुट्टा रेलवे ओवर ब्रिज के साथ ही साथ रिंग रोड के निर्माण की बातों को बताने का काम किया गया।

MLA sushil Singh

 वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पड़ाव से गंजीप्रसाद तिराहा वाया चकिया तक फोरलेन के लिए 328 करोड धन अवमुक्त, चंदौली से सैदपुर तक फोरलेन जिसके लिए 498 करोड रुपए धन अवमुक्त, चहनिया से धानापुर 4. 74 लाख मार्ग निर्माण, पड़ाव से रामनगर 90 करोड़ लागत के सड़क निर्माण, अगहवीर बहुरिया नाला पर पुल के लिए तीन करोड़ रुपए ,मुगलसराय भोपाली वाया मार्ग चहनिया के लिए प्रस्तावित ₹77 करोड़, धानापुर महूजी मार्ग के नवीनीकरण के लिए 6.18 लाख धन प्रस्तावित ,हिम्मतगढ़ करी गुरेरा मार्ग में 53 करोड़ चौड़ीकरण प्रस्तावित ,प्रभुपुर रसूलपुर ककरही मार्ग चौड़ीकरण 27 करोड़ प्रस्तावित तथा भारत माला रोड के निर्माण का प्रस्ताव सम्मिलित है ।

वहीं उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय एवं विद्यालय निर्माण के लिए खर्च हुए धन तथा कार्यों के भी विवरण बताने का कार्य किया, जिसमें नौबतपुर चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण 274 करोड़ की लागत से बन रहा मेडिकल कॉलेज।  सैयदराजा में राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण के लिए 11.70 करोड़ रूपया तथा दैथा जूनियर हाई स्कूल की स्थापना 69.51 लाख ,शहीद स्मारक धानापुर का सुंदरीकरण शहीदी स्मारक ,सैयदराजा का सुंदरीकरण के साथ ही साथ अमादपुर में शिवाला मंदिर का सुंदरीकरण  के लिए 50 लाख का धन अवमुक्त, देवदरी राजदरी को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए 375. 22 लाख का धन तथा लतीफशाह बाबा मजार का विकास के लिए 48.38 का धन अवमुक्त कराया गया है।

MLA sushil Singh

 वहीं विद्युतीकरण के क्षेत्र में जो विकास कार्य किए गए हैं उसकी भी रूपरेखा सैयदराजा विधायक द्वारा विधिवत बताने का कार्य किया गया है । जिसमें उमड़ा में 132 केवीए के सब स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित, जनपद चंदौली में जर्जर तार व पोल बदलने के का कार्य चल रहा है ,वही सुगम संयोजन योजना अंतर्गत हर गांव में अवशेष विद्युतीकरण कार्य को पूर्ण करना तथा 4451 खराब ट्रांसफार्मरों को प्रतिस्थापित करने का कार्य की भी बताने का काम किए।

 इसके अलावा क्षेत्र में अन्य कार्यों को कुछ इस प्रकार बताने का कार्य किया गया है जिसमें चिरईगांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 2.5 करोड़ रुपए, माधोपुर में indo-israel एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण, आधुनिक मछली मंडी निर्माण में खर्च 61.87 करोड़, वही भतीजा व हिंगुतगढ़ में खेल मैदान के लिए 10लाख प्रस्तावित ,वित्तीय वर्ष 2022- 23 में नए उद्योग लगाने उद्योग लगाने हेतु  402. 44लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान करना। वही 18 रोजगार मेरी आयोजित जिसमें 2006 से रोजगार लाभान्वित, जनपद के में अंत्योदय एवं पात्र व्यक्ति से कुल 355948 राशन कार्ड धारकों के परिवार को 1467155 यूनिट खाद्यान्न वितरित, उज्ज्वला योजना की में 34268 लोगों को निशुल्क एलपीजी गैस का वितरण ।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत 1955 समूहों का गठन करते हुए 1374 परिवारों को 2.06 करोड रुपए का वित्तीय सहयोग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत 765 जोड़ों का विवाह संपन्न कराते हुए 386.02 लाख का धन वितरित किया।  अग्निकांड से प्रभावित 70 परिवारों को 28. 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना। आकाशी बिजली अतिवृष्टि सर्पदंश डूबने तथा मानव वन्यजीव द्वंद में कुल 472 परिवारों को ₹95 लाख का भुगतान करना ।


मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत 12 इकाइयों में 49 . 90लाखरुपए से 200 और रोजगार का सृजन  किया जाना।

 मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार कला के अंतर्गत 4 इकाइयों में ₹8 लाख से 32 रोजगार का सृजन करना । पिछले वर्ष 481.73 करोड़ की धनराशि से 40982 किसको को 2.62 लाख मीटरी टन   धान क्रय किया गया ।35.56 करोड़ की धनराशि से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2780 आवासों का निर्माण। 139.45 करोड़ की धनराशि से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1185 आवास का निर्माण । 21.73 करोड़ की धनराशि से 293 पंचायत भवन का निर्माण। जनपद चंदौली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 234226 किसानों को ₹4करोड़ 25 लाख का कार्य के मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना के अंतर्गत 15 95.0 8 करोड़ की धनराशि से 32688 लोग महिलाओं को तथा 25 लाख की धनराशि से सैयदराजा में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण के कार्यों की रूपरेखा।

 सैयद राजा विधायक द्वारा मोदी के बेमिसाल 9 साल की गाथा को गाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताने का कार्य किया और कहा कि इन कार्यों पर अब कहीं न कहीं सपा के लोकसभा चुनाव में एक भी खाते खोलने का आसान नहीं दिख रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास की जो मिसाल पेश की गई है, वह विपक्षी के लिए दम तोड़ देने वाली मिसाल साबित होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*