मनोज सिंह W को नहीं है इस सरकार से कोई उम्मीद, लोगों को दे रहे भरोसा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले को धान का कटोरा कहे जाने वाले जनपद में किसानों की समस्या को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के मुद्दे को लेकर अधसड पंप कैनाल से कुछ दिन पहले फेसबुक पर लाइव होकर स्थिति का आकलन किया।
पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधयों द्वारा किसानों के लिए किये गए कार्यों के बखान पर कटाक्ष किया ।
उन्होंने बताया कि यह सरकार किसानों की हितैषी बता कर अपने आप को किसानों का हमदर्द सिद्ध कर रही है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। जनपद में जितने भी पंप कैनाल हैं सभी पंडित कमलापति त्रिपाठी के द्वारा लगाया गया है। उनकी क्षमता वृद्धि का कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार में मेरे द्वारा किया गया है।जो कार्य उस दौरान हुआ है वह दिख रहे हैं, लेकिन जो कार्य छूट गया वह अभी तक आधुरा पड़ा है। अधसड गांव में बने पंप कैनाल से अभी भी कंदवा तक के किसानों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है ।
यह पंप कैनाल जब चालू हो जाएगा तो नरवर और महाइच परगना के अधिकतर गावो के किसानों की समस्याएं समाप्त हो जाएगी ।
उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अधिक समय बीत गया है कुछ ही समय बाकी है और मैं और मेरी सरकार आएगी और अधूरे कार्य को पूरा करके पुनः किसानों को खुशहाल करेगी।
हालांकि अभी चुनाव 2022 में होना है लेकिन अभी से किसानों को लेकर चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार होने लगी है। 2012 में भी मनोज सिंह डब्लू ने गंगा कटान रोकने को लेकर यात्रा निकालते हुए, नहरों में धान की रोपाई करके लोगों में अपनी पैठ बनाकर,कई दिग्गजों को परास्त कर सैयदराजा के निर्दल विधायक बने थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*