जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इश्तेहार को न्याय दिलाने की सांसद ने भरी हामी, कहा होगी मामले की जांच

 

चंदौली जिले में  टैंकर यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष इस्तेखार अहमद सोमवार को सांसद महेंद्रनाथ पांडेय से मिलकर पिछले दिनों इश्तेहार उर्फ कल्लू को षड्यंत्र के तहत पुलिस द्वारा तेल चोरी में भेजें जाने की गुहार लगाई व न्याय दिलाने की मांग की।


 अलीनगर इंडियन आयल डिपो  के समीप से पुलिस ने 10 लीटर तेल चोरी के आरोप में इश्तेहार उर्फ कल्लू को जेल भेज दिया था। इनकी जमानत भी हो चुकी है। सोमवार को टैंकर यूनियन के जिलाध्यक्ष इस्तेखार अहमद ने सांसद महेंद्रनाथ पांडेय से मिलकर पुलिस पर आरोप लगाया कि इश्तिहार को षड्यंत्र के तहत पुलिस द्वारा घर से बुलाकर बेवजह मुकदमा लादकर बेवजह जेल भेज दिया। जबकि परिवार के लोग व यूनियन के लोग बार-बार न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन हम लोगों की एक नहीं सुनी गई।

इस पर न्याय की गुहार लगाई ।जिसको संज्ञान में लेते हुए सांसद ने आश्वासन दिया कि मामले में न्याय दिलाने का काम करूंगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*