जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन, 71 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न

चंदौली जिले के मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के विकास खण्ड बरहनी एवं धानापुर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। अतिथियों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया।
 

विकास खंड बरहनी और धानापुर में आयोजन

71 जोड़ों ने परंपरागत रीति-रिवाज से लिया सात फेरे

 उपस्थित अतिथियों ने नवदंपती को आशीर्वाद

  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में दी जानकारी

 

चंदौली जिले के मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के विकास खण्ड बरहनी एवं धानापुर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। अतिथियों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया। परंपरागत रीति रिवाज से मंडप में विवाह की रस्म संपन्न हुई। इसके पहले विभागों को ओर से सभी तैयारियों को पूर्ण कराया गया था।

आपको बता दें कि आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड बरहनी में 30 एवं धानापुर में 41 कुल 71 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया तथा वैवाहिक जोड़ों को दी जाने वाली उपहार सामाग्री वितरित की गयी। साथी ही  मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के लाभ के बारे में लोगों से चर्चा की।

mukhyamantri

बताते चलें कि मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, एवं ब्लॉक प्रमुख, एवं अन्य अतिथियों ने तमाम नवदंपती को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के बारे में विस्तार से बताया।

mukhyamantri

इस दौरान सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड में  क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*