जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

17 जनवरी को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम, ऑनलाइन करना है अप्लाई

जनपद के सभी विकास खण्डों में दिनांक-17 जनवरी 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सामूहिक विवाह कराया जाना है। 
 

  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

लाभ लेने के लिए पोर्टल पर जल्दी करे ऑनलाईन आवेदन

 इन दस्तावेजों की होती है जरूरत

चंदौली जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु जनपद के सभी विकास खण्डों में दिनांक-17 जनवरी 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सामूहिक विवाह कराया जाना है। 


उन्होने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले इच्छूक लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि योजना के पोर्टल cmsvy.up.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें। ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ कन्या का आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र माता-पिता, अभिभावक का उम्र सम्बन्धी प्रमाण पत्र तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति भी अपलोड करें, जिससे ऑनलाईन भरे गये ताकि आवेदन पत्रों की पात्रता का सत्यापन कराते हुए निर्धारित तिथि को सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*