मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सदर ब्लाक में 78 जोड़े का सामूहिक विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
सदर ब्लाक में 78 जोड़े का सामूहिक विवाह
चंदौली जिले के सदर विकास खंड परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 78 जोड़े सूत्र बंधन में बंधे इन जोड़ों को योजना के तहत आवश्यक उपहार भेंट किए गए। इस दौरान पर परिवार के लोग काफी प्रसन्न दिखे।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । जिलाधिकारी संजीव सिंह सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचकर परिणय सूत्र में बंधे नवविवाहित जोड़ों को मंगल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपया व्यय किया गया है। शादी होने के बाद कन्या के बैंक खाते में 35,000 की धनराशि जमा कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 11 दिसंबर को जनपद चन्दौली में मेगा इवेन्ट/बृहद कार्यक्रम का आयोजन कर विकास खण्ड नौगढ़ में 25, सकलडीहा में 38, धानापुर में 46, बरहनी में 97, चकिया में 35, शहाबगंज में 38, नियमताबाद में 24, सदर में 76, चहनिया में 49, एवं नगर पंचायत चन्दौली में 10 कुल 438 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जनपद के सभी मा.सांसद, विधायक व प्रमुख एवं समस्त जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम में उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 438 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराते हुए प्रति जोड़ों को पायल, विछिया, कपड़ा, बर्तन,मोबाईल, बाक्श, सिंगार से सम्बन्धित उपहार स्वरूप वितरित किया गया तथा कन्या के खाते में पैतीस हजार मात्र प्रेषित की जायेगी।
इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, वीडिओ सिद्धार्थ चौधरी, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी, संजीव कुमार सिंह, एवं विवाहित जोड़े के परिजन एवं आगंतुक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*