मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह, सदर ब्लॉक में 72 जोड़ों का विवाह
70 हिंदू जोड़ों की शादी संपन्न
2 जोड़ों का कराया गया निकाह
विधायक रमेश जायसवाल ने दिया वर-वधुओं को आशीर्वाद
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय पर सदर ब्लॉक के पास निजी वाटिका में आयोजन करके 72 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया कराया गया। इस दौरान 70 जोड़ों की शादी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हिंदू रीति रिवाज से हुई। जबकि दो जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब परिवार की बेटियों की शादी धूमधाम से करने के लिए इस तरह की सामूहिक विवाह योजना का शुरुआत की है। इसमें सभी गरीब बिना किसी भेदभाव के लाभ उठा रहे हैं। गांव के गरीबों के लड़कियों का विवाह आसानी के साथ सरकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में संपन्न कराया जा रहा है और सरकार की ओर से इनको उपहार भी दिया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रही है। लोगों का भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास बढ़ रहा है। संबोधन के बाद विधायक ने सभी वरवधुओं को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर सदर ब्लॉक कर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, ग्राम प्रधान रिंटू सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र पांडे, जगत तिवारी और अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*