जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा के मुग़लसराय कार्यालय पर पुलिस को झांसा देकर भाग निकले जिला महासचिव, हाथ मलती रह गई पुलिस

समाजवादी पार्टी द्वारा किए जा रहे हंगामे में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ की गई बदसलूकी मामले में एक बार फिर समाजवादी पार्टी और पुलिस आमने-सामने आती दिखाई देने लगी है और पुलिस द्वारा नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है ।    
 

बलिराम यादव को गिरफ्तार करने के साथ-साथ सपा के अन्य नेताओं पर कार्यवाही तेज हो गई है।

समाजवादी पार्टी जिला महासचिव को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस और सपा महासचिव के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई है।

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा किए जा रहे हंगामे में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ की गई बदसलूकी मामले में एक बार फिर समाजवादी पार्टी और पुलिस आमने-सामने आती दिखाई देने लगी है और पुलिस द्वारा नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है ।    

सैयदराजा इलाके से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम यादव को गिरफ्तार करने के साथ-साथ सपा के अन्य नेताओं पर कार्यवाही तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी जिला महासचिव को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस और सपा महासचिव के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई है। इसी बीच सपा महासचिव पुलिस को चकमा देकर भाग निकले जिसके कारण पुलिस हाथ मलती रह गई।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली दौरे पर थे इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने के बहाने चहनिया इलाके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सभा स्थल रामगढ़ जाने की कोशिश के दौरान जमकर हंगामा किया था और इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई थी। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ सपा नेताओं ने बदसलूकी की थी। जिस मामले में पुलिस ने सकलडीहा विधायक और संतोष यादव के खिलाफ नामजद व  150 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है। उसी मामले में चंदौली पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुटी है। इसी क्रम में सपा पूर्व जिलाध्यक्ष बलराम यादव समेत तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

इसके बाद चंदौली जिले की पुलिस सपा जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू को पुलिस ने मुगलसराय स्थित सपा कार्यालय के समीप से गिरफ्तार करने का असफल प्रयास किया गया। इस बीच नफीस अहमद और पुलिस के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई। इसी बीच सपा नेता पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकलें।


बताया जा रहा है कि सपा जिला सचिव नफीस अहमद को ढूंढते हुए पुलिस सपा कार्यालय पहुँच गई, जहाँ पूर्व सांसद रामकिशुन ने पुलिस को रोकते हुए कहा कि कार्यालय से किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है। अगर सपा का कोई कार्यकर्ता कार्यालय आ भी गया होगा तो उसे आप कार्यालय से गिरफ्तार नहीं कर सकती । पूर्व सांसद के मना करते ही एक बार फिर पुलिस बैकफुट पर चली गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*