चंदौली नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में 83 लाख के खर्च करने के प्रस्ताव चर्चा
नवनिर्वाचित चेयरमैन गुड्डू यादव ने मांगा सबका सहयोग
सांसद प्रतिनिधि ने धनराशि को इमानदारी से खर्च करने को कहा
इन चीजों पर रहेगा नगर पंचायत का फोकस
चंदौली जिले की चंदौली नगर पंचायत बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत शासन से मिले फंड पर चर्चा करते हुए नगर के विकास की योजनाओं को सभी सभासदों के समक्ष रखा गया। साथ ही साथ आने वाले दिनों में नगर के विकास के कार्यों पर चर्चा की गई और लोगों के सुझाव मांगे गए।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने सबसे पहले चेयरमैन और बैठक में उपस्थित सभासदों को बैठक का एजेंडा बताते हुए मीटिंग की जानकारी दी। साथ ही साथ 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त धनराशि के उपयोग के लिए कार्य योजना के स्वीकृत करने पर विचार किया गया। इस दौरान बताया गया कि शासन से 15वें वित्त आयोग के तहत फंड के रूप में ₹83 लाख मिले हैं, जिसको जिलाधिकारी की अनुमति के बाद खर्च किया जा सकेगा।
इससे नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगें। वहीं नगर पंचायत की प्रमुख सड़कों व गलियों के निर्माण के लिए शासन से प्रेषित की जाने वाले धनराशि के आधार पर मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके साथ ही साथ नगर पंचायत के तालाबों, पोखरों और झीलों के संरक्षण का प्रस्ताव बनाकर उनके भी संरक्षण की तैयारी की जाएगी।
इस बैठक में चेयरमैन सुनील यादव ने कहा कि नगर के विकास के लिए हर किसी के सहयोग की जरूरत है और हर किसी के सहयोग से ही नगर का विकास संभव है। नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं सांसद प्रतिनिधि के रूप में बैठक में मौजूद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नगर के विकास के लिए सरकार गंभीर है, जो भी बजट नगर पंचायत क्षेत्र के लिए आ रहे हैं, उसका इमानदारी से उपयोग जनता के विकास कार्यों के लिए किया जाना चाहिए।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में दिलीप सोनकर और सभी वार्डों के नवनिर्वाचित सभासद गण शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*