राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर छात्राओं ने बनायी पेंटिंग्स
विजेताओं को मिला पुरस्कार
चंदौली जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन आज जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। इस दौरान बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन करके उनको पुरस्कार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित विविध प्रकार की पेंटिंग व प्रतियोगिता कराई गयी। प्रतियोगिता में कक्षा-6 से कक्षा-12 तक की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और एनीमिया मुक्त भारत, स्वच्छता अभियान, संचारी रोग, स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित कई पेंटिंग बनायी।
उन्हीं पेंटिंग में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी बालिकाओं को प्रदान किया गया। कार्यक्रम दौरान संपूर्ण स्वस्थ्य रहने हेतु उपाय व तरीके सभी को बताए व समझाए गए। अंत में डॉ अभिषेक सिंह द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के आरबीएसके की पूरी टीम स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जेपी सिंह, उक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं समस्त अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*