जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल्द खाते में जाएंगे राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के पैसे, 80,286 वृद्धजनों के खाते में जानी है पेंशन की धनराशि

ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदक वृद्धजन का 46080 रुपये से ज्यादा वार्षिक आय नहीं होना चाहिए। वही शहरी क्षेत्र के लिए 56460 रुपये से कम वार्षिक आय शासन की ओर से निश्चित है।
 
राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना का उठा सकते हैं लाभ, 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को मिलती है पेंशन, आप भी कर सकते हैं पेंशन के लिए आवेदन

चंदौली जिले के जिला समाज कल्याण विभाग की ओर निराश्रित वृद्धजनों के लिए पेंशन की योजना चलाई जा रही है, जिसमें फिलहाल सत्यापन का काम चल रहा है और सत्यापन होने के बाद 80,286 वृद्धजनों के खाते में जल्द ही धनराशि भेजी जाएगी।

आपको बता दें कि विभागीय अधिकारियों की मानें तो इसके लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले कभी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना में 80,286 वृद्धजनों को पेंशन दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदक वृद्धजन का 46080 रुपये से ज्यादा वार्षिक आय नहीं होना चाहिए। वही शहरी क्षेत्र के लिए 56460 रुपये से कम वार्षिक आय शासन की ओर से निश्चित है।

बताते चलें कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धा पेंशन की वेबसाइट पर जाकर कभी भी आवेदन कर सकते हैं। उनके आवेदन का सत्यापन ब्लॉक स्तर पर किया जाता है। उसके बाद जिला स्तर पर सत्यापन होने के बाद शासन को सत्यापित प्रति भेज दी जाती है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की जाती है।

बता दें कि योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले को एक हजार रुपये प्रति माह के दर से चार तिमाही किश्तों में पेंशन की धनराशि आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से आवेदक के बैंक के खातों में राज्य मुख्यालय द्वारा भेजा जाता है। जिसमें 800 रुपये राज्य और 200 रुपए केंद्र की तरफ से दिया जाता है।

इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जनपद में विभाग की ओर से सत्यापन का कार्य पूर्ण होने के बाद 80,286 पेंशन धारकों के खातों में जल्द ही पेंशन की राशि राज्य मुख्यालय से भेजी जाएगी। उम्मीद है कि जल्द पेंशन धारकों के खाते में राशि पहुंच जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*