जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पॉलीटेक्निक कॉलेज में मोटे अनाज का प्रचार, NCC के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

एनसीसी कैडेटों द्वारा मोटे अनाज के पैदावार को बढ़ावा देने तथा उसके उपयोग से स्वास्थ लाभ के बावत एक जन जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय बाजार में भ्रमण किया गया।
 

चंदौली पॉलीटेक्निक में मिलेट सहित मोटे अनाज का प्रचार

एनसी कैडेटों ने कर्नल पीके मिश्रा के निर्देशन में निकाली रैली

बताये मोटे अनाज के फायदे व उपयोग का तरीका

 

चंदौली जिले में आज दिनांक 11 दिसंबर 2023 सोमवार को स्थानीय कालेज चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली में 91UP बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों द्वारा मोटे अनाज के पैदावार को बढ़ावा देने तथा उसके उपयोग से स्वास्थ लाभ के बावत एक जन जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय बाजार में भ्रमण किया गया।

बताते चलें कि रैली को चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली के प्रधानाचार्य पवन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली पॉलीटेक्निक से होते हुए सकलडीहा रोड बाजार से कैली रोड से घूमते हुए वापस चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली में समाप्त हुई।

NCC student rally

इस  रैली को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि मोटे अनाज में पर्याप्त मात्रा में फाइबर खनिज एवं प्रोटीन होता हैं, जो मनुष्य को गंभीर बीमारियों से बचाता है। इस दौरान चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राम भवन ने कैडेटों को अवगत कराया कि हमारे पूर्वज लोग मोटे अनाज का उत्पादन करते थे और उसका सेवन करके स्वस्थ और शतायु रहते थे।

 इस गोष्ठी के अवसर पर संस्था के अन्य अध्यापक टीएन पाठक, मोहमद मुनीर, राजेश प्रसाद एवं अभिषेक कुमार सिंह के साथ साथ  एनसीसी कैडेट अनूप सिंह, परवेज मुशर्रफ, मनीष कुमार यादव, निखिल राय सहित अन्य सभी एनसीसी कैडेट मोटे अनाज के कार्यक्रम के रैली में उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*