BHU भेजे गए सैंपल में 43 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में विभिन्न प्रांतों व शहरों से आए लोगों की रोजाना जांच की जा रही है। हालांकि अब संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। शनिवार नए गाइड लाइन के अनुरुप केवल 6 सैम्पल लिया गया जिसमें 5 सैम्पल चकिया संयुक्त चिकित्सालय व 1 चन्दौली से लिया गया है। कुल 6 लोगों के सैम्पल बीएचयू के लिए भेज दिया गया।
वहीं 16 अप्रैल तक बीएचयू भेजे गए सैंपल में 43 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
सीएमओ डा. आरके मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जिले में आए लोगों की जांच आइसोलेशन वार्ड में कराई जा रही है। अभी तक जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*