सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आने लगीं किताबें, हो रही वितरण की तैयारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में सरकारी किताबों का आना शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन के खुलते ही सरकार की ओर से पुस्तकों के भेजने का सिलसिला तेजी से किया जा रहा है।
विभागीय कर्मचारियों की मानें तो शनिवार तक सभी विषयों की 40 प्रतिशत पुस्तक आ गई हैं। जल्द ही ये सारी किताबें जनपद के बीआरसी केंद्रों पर भेजी जाएगी, ताकि स्कूल खुलते ही पुस्तकों का वितरण शुरू हो जाए।
जनपद में कुल 993 प्राथमिक व 470 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां पर दो लाख से अधिक बच्चे पठन व पाठन करते हैं। उनके पढ़ने के लिए किताबें की खेप मुख्यालय पर आने लगी है। जनपद में 1604555 के सापेक्ष 697539 किताबें मुख्यालय स्थित पुस्तक केंद्र पर सुरक्षित भंडार में पहुंच गई है।
शनिवार को कलरव, गिनतारा, मंजरी, भूगोल, स्काउट गाइड सहित विभिन्न विषयों की किताबें आई तो विभागीय कर्मचारी व मजदूरों ने इसे सुरक्षित स्थान पर रखा।
इस संबंध में जिला पुस्तक प्रभारी दयाराम ने बताया कि शासन की ओर की ओर 40 प्रतिशत किताबें आ गई, जल्द ही बीआरसी पर किताबें भेजी जाएगी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के सभी कक्षों की किताबें आई है और कुछ शेष है जो जल्द आए जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*