नवीन मंडी समिति में बदहाली का शिकार है किसानों का सैकड़ो कुंतल गेहूं
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में नवीन मंडी में किसानों से उपज खरीदने के लिए क्रय केंद्र बनाया गया है, लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते किसानों की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो रही है। आज सुबह अचानक हुई बारिश के चलते केंद्र पर रखा किसानों का सैकड़ों कुंतल गेंहू भी भीग गया।
बताते चले कि नवीन मंडी में किसानों से उपज खरीदने के लिए क्रय केंद्र बनाया गया है । आज सुबह यहाँ अचानक हुई बारिश के चलते केंद्र पर रखा किसानों का सैकड़ों कुंतल गेंहू भी भीग गया। क्रय केंद्र पर उपज बेचने आए किसानों ने किसी प्रकार निजी व्यवस्था से तिरपाल के सहारे खुले आसमान में रखे गेंहू को ढकने का अथक प्रयास किया, लेकिन तेज बारिश के चलते उनका प्रयास बेकार हो गया। हालांकि बारिश के दौरान केंद्र पर कोई प्रभारी किसानों की मदद करने नहीं पहुंचा।
मायूस किसान सरकार की व्यवस्था और अपनी किस्मत को कोसते हुए नजर आए। अफसरों के दरियादिली भी गजब है। मंडी के शेड में खाली बोरों का बंडल रखवाया है और खुले आसमान में किसानों की उपज। इससे किसानों में और भी नाराजगी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*