मास्क के बगैर शराब की दुकानों पर नहीं मिलेगी शराब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के आबकारी विभाग ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि शराब की दुकानों पर जाकर शराब खरीदने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है । अगर कोई भी ग्राहक बिना मास्क लगाए दुकान पर जाता है तो उसे शराब नहीं दी जाएगी। जिले के आबकारी विभाग के निरीक्षकों ने अपने अपने इलाके की दुकानों का निरीक्षण करते हुए इस बात को सुनिश्चित कराने की अपील की है
बताते चलें कि आबकारी निरीक्षक ओंकार नाथ सिंह ने चकिया चंदौली के अलावा शहाबगंज इलाके में देशी-विदेशी बीयर की दुकानों का निरीक्षण करते हुए सेल्स महीनों से इस बार का ध्यान देने के लिए कहा है साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास के शराब या बीयर की खरीद-फरोख्त करने आता है तो उसे ना तो शराब दी जाए और ना ही उससे शराब ली जय ।
इस दौरान कुछ दुकानों पर गंदगी होने पर तथा रेट बोर्ड ना होने पर एसे चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानों पर साफ सफाई रखे । आबकारी निरीक्षक ने कहा कि दुकानदारों को सैनिटाइजर का प्रयोग बार-बार करते रहना है ताकि किसी प्रकार का संक्रमण ना फैले।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*