जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चार पत्ते नींद की दवा खाकर नूरे आलम पहुंचा थाने, थानेदार ने परिजनों समझाया

चंदौली जिले के सैयदराजा थाने पर एक लड़का अपने परिवार के मामले को लेकर नींद की 4 पत्ते दवा खा कर शिकायत करने थाने आ गया । जिसकी बातों को सुनकर थाना प्रभारी ने परिजनों को बुलाकर मामले को रफा-दफा कर सुलझाने का प्रयास किया ।
 

चार पत्ते नींद की दवा खाकर नूरे आलम पहुंचा थाने

थानेदार को बताई पूरी बात 

थाना प्रभारी ने मामले को किया रफा-दफा 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाने पर एक लड़का अपने परिवार के मामले को लेकर नींद की 4 पत्ते दवा खा कर शिकायत करने थाने आ गया । जिसकी बातों को सुनकर थाना प्रभारी ने परिजनों को बुलाकर मामले को रफा-दफा कर सुलझाने का प्रयास किया ।


बताते चलें कि सैयदाराजा कस्बा के नूरे आलम पिता समसू आलम निवासी वार्ड नंबर 13 ने अपने भाई परवेज आलम की समस्याओं को लेकर कई दिन से परेशान चल रहा था। जो कि भाई द्वारा पैसा ना देने और हिस्सा मांगने की बात बता रहा था । इससे तंग आकर उसने बाजार से नींद की दवा खरीद कर तीन पत्ते खाने के बाद नींद के नशे में जब थाने पहुंचा तो सारा वाकया थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को बताया । 


सब कुछ जानने के बाद उदय प्रताप सिंह ने उसके परिजनों को बुलाकर मामले हो सुलझाने का प्रयास किया और परिजनों को निर्देश दिया कि इसका सही से इलाज कराया जाए जिस पर परिजनों ने थाना प्रभारी को आश्वस्त किया कि इस समस्या को दूर कर इसका सही से इलाज कराया जाएगा। फिर थाना प्रभारी ने नूरे आलम को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*