जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब नेगुरा गांव में बनेगा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी का कार्यालय, 1.15 करोड़ रुपये होंगे खर्च

विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भवन निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) आयुष निदेशालय को भेजी गई है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद यहां निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
 

जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी का नया भवन

नेगुरा गांव में मिली है जमीन

1.15 करोड़ की लागत से बनेगा का कार्यालय

चंदौली जिले में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी का कार्यालय अब जिला अस्पताल में अधिक दिनों तक नहीं चलेगा। अब इस कार्यालय को अपने भवन में चलाने की तैयारी की जा रही है। इसका निर्माण नेगुरा ग्राम में .074 हेक्टेयर भूमि पर कराया जाने वाला है। इसके निर्माण में 1.15 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भवन निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) आयुष निदेशालय को भेजी गई है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद यहां निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। मौजूद समय में यह कार्यालय जिला अस्पताल के प्रशासनिक बिल्डिंग में संचालित है।
जिला अस्पताल का अधिग्रहण बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को ओपीडी व अस्पताल के लिए कर लिया है। इस कार्यालय की दूसरी जगह शिफ्ट कराने के लिए कहा गया है। इसी काम के लिए जमीन खोजी जा रही थी। अब नेगुरा गांव में जमीन मिलने के बाद यह काम तेजी से किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*