जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विदेशों में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, 21 जून आईटीआई रेवसां में होगी प्री काउंसिलिंग

 स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर के द्वारा दी गयी जानकारी में कहा गया है कि योग्यता के अनुसार लोग अपना-अपना  आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ पासपोर्ट धारित उम्मीदवारों को आवेदन में वरीयता देने का फैसला किया गया है।
 


कई ट्रेडों के आईटीआई पास युवाओं को मौका

पासपोर्ट धारकों को मिलेगी वरीयता

जानिए किन किन देशों में मिल सकती है नौकरी

कौन-कौन से ट्रेड की है डिमांड


भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर (SIC) वाराणसी के द्वारा चंदौली जिले के लोगों को विदेश में रोजगार का मौका मिल सकता है।

बताया जा रहा है कि वाराणसी स्थित स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर आपको विदेश में रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करता है, जिसका लाभ उठाकर आप आकर्षक वेतन, मुफ्त आवास, ट्रांसपोर्ट एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ वाली नौकरी पा सकते हैं। इसके जरिए दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रीशियन फिटर. हेल्पर, क्लिनर,माली. ए.सी. टेक्निशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक वेटर मैकनिकल ड्रॉफ्ट्समैन, मेरान, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए ढेर सारे युवाओं की मांग है।

ITI Rewasan chandauli

 स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर के द्वारा जानकारी दी गयी है कि ऐसे उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दसवीं पास है एवं वे आईटीआई होल्डर हैं तो सम्बन्धित जॉब रोल्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे लोग जो 3 से 5 वर्ष का अनुभव (हेल्पर को छोड़कर) तथा 21 से 35 वर्ष की आयु हैं, उनको वरीयता दी जाएगी।

 स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर के द्वारा दी गयी जानकारी में कहा गया है कि योग्यता के अनुसार लोग अपना-अपना  आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ पासपोर्ट धारित उम्मीदवारों को आवेदन में वरीयता देने का फैसला किया गया है।

 विदेशों में रोजगार पाने के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों की  काउंसलिंग SIIC वाराणसी के टीम द्वारा की जायेगी। इसलिए चंदौली जनपद के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवार अपनी सीवी व  रिज्युम के साथ दिनांक 21 जून 2023 को राजकीय आईटीआई रेवसां चन्दौली के परिसर में प्रात 10.30 बजे से प्री- काउंसलिंग हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं और विदेशों नौकरी पाना सुनिश्चित कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*